संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद तहसील क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी जिसे शुक्रवार की शाम इंटरनेट सेवा बहाल किया गया। वहीं संभल जिले में अनधिकृत बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध को 10 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके तहत किसी भी दल के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
बीती 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद तहसील क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। शुक्रवार की शाम इंटरनेट शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
वहीं, संभल जिले में अनधिकृत बाहरी लोगों के प्रवेश पर लगे प्रतिबंध काे बढ़ा दिया गया है। अब 10 दिसंबर तक किसी भी दल के जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे में शनिवार को संभल आ रहे सपा का प्रतिनिधिमंडल को प्रवेश से रोका जा सकता है।
शाम चार बजे इंटरनेट सेवा बहाल
इंटरनेट बंद होने के कारण बैंकिंग, ऑनलाइन लेन-देन और साइबर से जुड़े अन्य कामकाज पूरी तरह बाधित हो गए थे। शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद प्रशासन ने शाम चार बजे इंटरनेट सेवा फिर से चालू कर दी।