दिल्ली नगर निगम सिविल लाईन जोन भवन विभाग में राकेश नमक व्यक्ति फर्जी तरीके से वार्ड नंबर 6 बुराड़ी में कर रहा है अवैध निर्माण कर्ताओं से अवैध उगाही
कार्यालय संवाददाता
नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम में इन दिनों फर्जी बेलदार बनकर राकेश नाम का व्यक्ति बुराड़ी क्षेत्र में फर्जी नोटिस चस्पा कर भवन निर्माण कार्यताओ से उगाई कर रहा हैं दिल्ली नगर निगम सिविल लाइन जोन भवन विभाग के सूत्रों का कहना है कि राकेश का भवन विभाग से कोई लेना देना नही हैं फिर भी यह भवन विभाग में रहता हैं और जिन अवैध प्रॉपर्टी के ऊपर यह फर्जी नोटिस चस्पा करता हैं उन मालिको से ये डील भी खुद ही करता है वक्त रहते अगर इसके खिलाफ कार्यवाही की जाए तो इसे रंगे हाथ पकड़ा जा सकता हैं और दिल्ली नगर निगम में कुछ प्रतिशत भ्रष्टाचार में गिरावट आ सकती है